बाल्टीमोर (अमेरिका) । दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर अब नौ करोड़ के पार चले गए हैं और इससे विश्वभर में करीब 20 लाख लोगों की मौत हो चुकी हैं।
दुनिया के विभिन्न देशों में संक्रमण के अलग-अलग स्वरूप (वेरिएंट) सामने आ रहे हैं।
‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के रविवार तक के आंकड़ों के अनुसार, पिछले मात्र 10 सप्ताह में दुनियाभर में संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं। कोविड-19 संक्रमण के मामले अक्टूबर अंत में चार करोड़ 50 लाख हुए थे।
‘जॉन्स हॉप्किन्स’ के अनुसार रविवार दोपहर तक दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,00,05,787 हो गई। अमेरिका में संक्रमण के दो करोड़ 22 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में संक्रमण के दुनिया में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।
अमेरिका में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या भारत से दोगुनी है। भारत में संक्रमण के करीब एक करोड़ पांच लाख मामले सामने आए हैं। भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर है।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,073 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 8,591,730 हो गए. वहीं 7,959,406 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.64 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 448 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 127,059 हो गई है।
देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है। वहीं लगातार 12 दिनों से इलाज करा रहे लोगों यानी सक्रिय मामलों की संख्या छह लाख से कम है । आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 505,265 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.88 प्रतिशत है।