CORONA UPDATE: अमेरिका में CORONA से मौत के मामले साढ़े चार लाख के पार


अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में सबसे ज्यादा 23 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि टेक्सस ( 17.7 लाख), फ्लोरिडा (13.2 लाख), न्यूयॉर्क (9 लाख 79 हजार) और इलिनॉयस में 9 लाख 63 हजार लोग संक्रमित हुए हैं।


बबली कुमारी बबली कुमारी
विदेश Updated On :

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत के मामले बृहस्पतिवार को साढ़े चार लाख के पार पहुंच गए।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या दो करोड़ के पार हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या दो करोड़ को पार कर गई है। अभी तक अमेरिका में 2 करोड़ 1 लाख 2 हजार 567 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक इसके कारण 3 लाख 47 हजार 542 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में सबसे ज्यादा 23 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि टेक्सस ( 17.7 लाख), फ्लोरिडा (13.2 लाख), न्यूयॉर्क (9 लाख 79 हजार) और इलिनॉयस में 9 लाख 63 हजार लोग संक्रमित हुए हैं।

देश में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है और कोविड-19 के कई टीके देश में लगाए जा रहे हैं, इस सब के बावजूद वायरस से रोजाना तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है।

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र की नई निदेशक डॉ. रोशेल वेलेंस्की ने बताया कि संक्रामक रोगों के विशेषज्ञों का मानना है कि मृतक संख्या में जल्द गिरावट आने लगेगी। लेकिन साथ ही यह डर भी है कि मामले कम होने और अस्पतालों में कम मरीजों के भर्ती होने से लोग ढीलाई कर सकते हैं।

डॉ. रोशेल वेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को ‘एपी’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ हम अब भी खराब स्थिति में हैं। देश में बुधवार को कोविड-19 से 3,912 लोगों की मौत हुई थी। 12 जनवरी को कोविड-19 से यहां 4,466 लोगों की मौत हुई थी।

मृतकों की संख्या के हिसाब से अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजसीर् और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 38,155 लोगों की मौत हुई है। न्यूजसीर् में अब तक 19 हजार 160 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 26 हजार 93 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सस में इसके कारण 28 हजार 253 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 21 हजार 673 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 17 हजार 978, मिशीगन में 13, हजार 18, मैसाचुसेट्स में 12 हजार 423 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 16 हजार 155 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया, कोलोराडो और फ्लोरिडा प्रांत में ब्रिटेन में हाल में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है। देश में फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है।



Related