![](https://i0.wp.com/hindi.naagriknews.com/wp-content/uploads/2020/08/5e8ca9fb03e1e.jpg?resize=700%2C456&ssl=1)
टोक्यो.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में
तेजी से इजाफा होने के बाद मंगलवार को टोक्यो समेत विभिन्न हिस्सों में आपातकाल
घोषित कर सकते हैं। आबे ने कहा कि ऐसे हालात बन रहे हैं जो लोगों के जीवन और
अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सरकार के
मुख्यालय में बैठक बुलाने की और आपातकाल घोषित करने की योजना है।
उन्होंने खासतौर
पर टोक्यो और ओसाका जैसे शहरी इलाकों में संक्रमण के नये मामले तेजी से बढ़ने का
हवाला देते हुए एक दिन पहले ही योजना की घोषणा कर दी थी। घोषणा आधी रात से प्रभाव
में आने की संभावना है और यह सात प्रभावित क्षेत्रों के गर्वनरों को लोगों से घरों
में रहने तथा उद्यमों से संस्थान बंद करने का अधिकार देगी।
पाक में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी, कुल
रोगियों की संख्या 3864 और 54 की मौत
इस्लामाबाद.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 3864 हो गयी है जहां 500 से अधिक
मामले नये हैं और कोरोना वायरस से मृतक संख्या 54 पहुंच गयी है।
राष्ट्रीय
स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर सुबह जारी आंकड़ों में बताया कि पिछले
24 घंटे में कोरोना वायरस के चार रोगियों की मृत्यु हो
गयी।
उसने कहा कि कोविड-19 के कुल 54 रोगियों की मृत्यु हो गयी। 429 रोगी सही
हो चुके हैं वहीं 28 की हालत गंभीर है। देश में अब तक 39,183 लोगों की जांच हो चुकी है जिनमें 3088 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में
हुई है।