न्यूयॉर्क। अमेरिका में बड़ी पोत परिवहन कंपनियों ने कहा है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की कोविड-19 संबंधी जांच सुनिश्चित करेंगी। ‘द क्रूज लाइन्स इंटरनेशनल एसोसिएशन’ ने सोमवार को बताया कि उसके सदस्य सामाजिक दूरी का पालन संभव नहीं होने की स्थिति में पोत में सवार सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य बनाएंगे।
हालांकि अमेरिका में समुद्री यात्रा बहाल करने के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने 30 सितंबर तक अमेरिका में समुद्री यात्रा बहाल नहीं करने का आदेश जारी किया है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संगठन की योजना अब सीडीसी को भेजी जाएगी। इसके बाद एजेंसी तय करेगी कि वह यात्रा नहीं करने के आदेश को वापस लेती है या नहीं। यात्रा बहाल नहीं करने के आदेश की अवधि मार्च से अब तक दो बार आगे बढ़ाई जा चुकी है।