COVID-19: न्यूजीलैंड में संसद के मैदान में प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संसद के मैदान की घेराबंदी करने के बाद बिना कोई कार्रवाई करे पुलिस ने लोगों से वहां से जाने को कहा और केवल उन्हीं लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड में कोविड-19 संबंधी अनिवार्यताओं के खिलाफ संसद के मैदान में धरना देने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। संसद के स्पीकर ट्रेवर मालार्ड द्वारा मैदान बंद करने का एक दुर्लभ कदम उठाने के बाद ये गिरफ्तारियां की गई हैं।

पुलिस ने देश के अन्य हिस्सों से 100 से अधिक अतिरिक्त अधिकारी बुलाए। इसके बाद मैदान की घेराबंदी करने के बाद बिना कोई कार्रवाई करे पुलिस ने लोगों से वहां से जाने को कहा और केवल उन्हीं लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जो आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मैदान में मौजूद सभी लोगों को बताया है कि वे अवैध रूप से वहां मौजूद हैं।

वेलिंग्टन के जिला कमांडर अधीक्षक कोरी पार्नेल ने कहा, ‘‘ पुलिस ने कई बार प्रदर्शनकारियों को वहां से जाने को कहा और इसके बाद वहां से लोगों को निकालना शुरू किया। पुलिस लोगों के प्रदर्शन के अधिकार का सम्मान करती है, लेकिन साथ ही यह भी आवश्यक है कि इसका व्यापक जनता पर गलत प्रभाव ना पड़े।’’

कनाडा में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के खिलाफ जारी प्रदर्शन से प्रेरित होकर मंगलवार को 1000 से अधिक कार तथा ट्रक चालकों ने संसद के बाहर अपने वाहन खड़े कर दिए थे। हालांकि, बृहस्पतिवार तक प्रदर्शनकारियों की संख्या घटकर करीब सौ रह गई। कई वाहनों के सड़क के बीच में खड़े होने के कारण कुछ मार्ग बंद करने पड़े थे। संसद के मैदान में अकसर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए जाते हैं।

First Published on: February 10, 2022 11:52 AM
Exit mobile version