COVID VACCINE UPDATE: अमेरिका में फाइजर का टीका मंजूरी के आखिरी चरण में


अमेरिकी नियामकों ने दवा कंपनी फाइजर के कोविड-19 टीके पर पहली वैज्ञानिक समीक्षा जारी की है और पुष्टि की है कि यह टीका असरदार है। इसे मंजूरी मिलने पर देश में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।


भाषा भाषा
विदेश Updated On :

वाशिंगटन । अमेरिकी नियामकों ने दवा कंपनी फाइजर के कोविड-19 टीके पर पहली वैज्ञानिक समीक्षा जारी की है और पुष्टि की है कि यह टीका असरदार है। इसे मंजूरी मिलने पर देश में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

अमेरिकी नियामक खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के वैज्ञानिकों ने मंगलवार को यह समीक्षा जारी की। एजेंसी के स्वतंत्र सलाहकार बृहस्पतिवार को बैठक कर चर्चा करेंगे कि क्या लाखों अमेरिकी नागरिकों का टीकाकरण शुरू करने के लिए इस टीका की सिफारिश की जा सकती है।

अगले कुछ दिनों में एफडीए का निर्णय आ जाएगा तथा टीकाकरण की संभवत: शुरुआत हो जाएगी। ब्रिटेन ने मंगलवार को फाइजर और उसकी जर्मन सहयोगी कंपनी बायोएनटेक के टीके का इस्तेमाल शुरू कर दिया। एफडीए इस महीने मॉडर्ना कंपनी के टीका पर भी विचार करेगा।

चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी एक शोध पत्रिका ने मंगलवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें कहा गया है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीका को भी कोविड-19 से बचाव में असरदार पाया गया है लेकिन फाइजर और मॉडर्ना के टीके जितना प्रभावी नहीं है।

अमेरिका में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों के बीच टीके को लेकर उत्साहजनक खबरें ऐसे वक्त में आई हैं जब संक्रमण से 2,85,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

एफडीए वैज्ञानिकों ने फाइजर के आंकड़ों का मूल्यांकन किया और पाया कि टीका सुरक्षित प्रतीत होता है और यह अलग-अलग उम्र, नस्ल वाले लोगों में 90 प्रतिशत से ज्यादा असरदार रहा है।

वहीं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उनके कार्यकाल के पहले तीन महीनों में 10 करोड़ लोगों तक कोरोना वायरस का टीका पहुंचाया जाएगा।

बाइडन ने राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने पर ‘‘पहले 100 दिन में कोविड-19 टीके की 10 करोड़ खुराक’’ मुहैया कराने का संकल्प लिया। महामारी से निपटने के लिए अपनी टीम का परिचय करवाते हुए बाइडन ने डेलावेयर में मंगलवार को कहा कि आंरभ में नई सरकार की शीर्ष तीन प्राथमिकताएं होंगी।

उन्होंने अमेरिकी जनता से अगले 100 दिन तक मास्क पहनने की अपील की ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि संघीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में इसे अनिवार्य किया गया है।

इसके बाद बाइडन ने इसी अवधि में दस करोड़ अमेरिकी लोगों के बीच टीका वितरित करने का वादा भी किया।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके कार्यकाल के पहले 100 दिन के भीतर वायरस को इतना तो काबू में लाया जा सकेगा कि ‘‘अधिकांश स्कूलों को’’ फिर से खोला जा सके। बाइडन ने कहा, ‘‘बच्चों को फिर से स्कूल भेजना राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए।’’



Related