चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे डोनाल्ड ट्रंप


डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का विचार फेंटानिल सप्लाई के मुद्दे पर आधारित है और यह अमेरिका की व्यापारिक नीतियों में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
विदेश Updated On :

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (21 जनवरी) को कहा कि उनकी सरकार 1 फरवरी से चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने के बारे में विचार कर रही है। ट्रंप ने कहा कि चीन पर टैरिफ लगाने का फैसला इस फैक्ट पर आधारित होगा कि वह मेक्सिको और कनाडा को फेंटानिल भेज रहा है या नहीं। फेंटानिल एक तरह का नशीला पदार्थ है, जो हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली और नशा पैदा करने वाला पदार्थ है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मासायोशी सोन और ओपन AI के CEO सैम ऑल्टमैन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हम चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं, जो मेक्सिको और कनाडा को चीन की तरफ ‘फेंटानिल’ भेजने के फैक्ट पर आधारित होगा।’’

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह शुल्क 1 फरवरी से प्रभावी करने पर विचार कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मेक्सिको और चीन पर हम 25 फीसदी शुल्क लगाने के बारे में बात करते रहे हैं।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में, ट्रंप ने कहा कि पिछले हफ्ते जब उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की थी तो टैरिफ के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं की।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने जिनपिंग से यूक्रेन में युद्ध रोकने के संबंध में हस्तक्षेप करने को कहा है, इस पर ट्रंप ने कहा कि चीन ने इस संबंध में बहुत ज्यादा कुछ नहीं किया है।

डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का विचार फेंटानिल सप्लाई के मुद्दे पर आधारित है और यह अमेरिका की व्यापारिक नीतियों में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। इस फैसले का ग्लोबल मार्केट और अमेरिका-चीन संबंधों पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है।

 



Related