डोनाल्ड ट्रंप ने जीता साउथ कैरोलिना रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव, निक्की हेली को दी मात

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
विदेश Updated On :

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को साउथ कैरोलिना रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में निर्णायक जीत हासिल की। प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को उनके ही गृह राज्य में हराकर जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में दोबारा मुकाबला जारी रखा। ट्रंप पहले चार प्रमुख नामांकन प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर चुके हैं। अब ह्वाइट हाउस में ट्रंप का सीधा मुकाबला जो बाइडेन से होगा।

दूसरी तरफ निक्की हेली ने बार-बार 77 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की मानसिक फिटनेस पर सवाल उठाया और चेतावनी दी कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ‘अराजकता’ आएगी। इन सबके बावजूद हेली के प्रयास धराशायी हो गए।

अमेरिका में इसी साल होना है राष्ट्रपति पद का चुनाव

अमेरिका में इसी साल नवंबर महीने में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। ऐसे में सभी पार्टियों के राष्ट्रपति पद के दावेदार अपनी दावेदारी पक्की करने में लग गए हैं। इसी बीच साउथ कैरोलिना रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की हेली को हरा दिया है, फिलहाल जीत का अंतर क्या है अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रमुख अमेरिकी नेटवर्क ने मतदान समाप्त होने के कुछ सेकंड के बाद ही ट्रंप के जीत की घोषणा कर दी।

निक्की हेली की उम्मीदों को लगा झटका

निक्की हेली 2010 के दशक में दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं और यह उनका गृह राज्य है। निक्की को उम्मीद थी कि उनको यहां भरपूर समर्थन मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आपराधिक आरोपों के बावजूद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को जमकर लोगों ने समर्थन दिया। रिपब्लिकन पार्टी से निक्की हेली एकमात्र नेता थीं, जो ट्रंप को चुनौती दे रही थीं, लेकिन इस चुनाव को हारने के बाद निक्की के राष्ट्रपति चुनाव से बाहर होने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी तक अमेरिका में हुए सभी पांच मुकाबलों -आयोवा, न्यू हैम्पशायर, नेवादा, यूएस वर्जिन आइलैंड्स और अब हेली के गृह राज्य साउथ कैरोलिना में ट्रंप ने अपना दबदबा बरकरार रखा है।

जो बाइडेन को चुनौती देंगे ट्रंप!

ट्रंप ने पहले ही आयोवा को 30 अंकों से और न्यू हैम्पशायर को 10 अंकों से जीत लिया था, जबकि नेवादा में एक विवाद के कारण रियल एस्टेट टाइकून आधिकारिक प्रतियोगिता में निर्विरोध चल रहा था। ट्रंप ने शनिवार को ही स्पष्ट कर दिया कि वह हेली से आगे बढ़कर नवंबर में जो बाइडेन के खिलाफ संभावित मुकाबले पर विचार कर रहे हैं। कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के सम्मेलन में ट्रंप ने अपना अधिकांश समय हेली को नहीं, बल्कि जो बाइडेन को कोसने में लगाया।

2028 चुनाव के लिए प्रोफाइल बना रही हैं हेली 

दूसरी तरफ निक्की हेली लगातार ट्रंप को निशाना बना रही हैं। हेली ने रूस के विपक्षी नेता नवलनी की मौत पर भी ट्रंप की प्रतिक्रिया की आलोचना की है।  विश्लेषकों का कहना है कि हेली 2028 की दौड़ के लिए अपनी प्रोफाइल बना रही हैं। अगर कानूनी या स्वास्थ्य समस्याएं ट्रंप को दौड़ से बाहर कर देती हैं, तो वह इस चुनाव में भी शामिल होने के लिए तैयार हैं।