सिंगापुर। हवाई यात्रा के दौरान फैलने वाले संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर जरनैल सिंह का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
डॉक्टर जरनैल सिंह सिंगापुर के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) से संबंधित नागरिक उड्डयन चिकित्सा बोर्ड के पहले अध्यक्ष थे और उन्होंने कई अन्य स्थानीय एवं वैश्विक विमानन चिकित्सा संगठनों का नेतृत्व किया था। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।
‘स्ट्रेटस टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार सिंह ने 2003 में ‘सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का समन्वय किया था।
सिंह का निधन छह फरवरी को सिंगापुर में हुआ। उनके निधन पर पूरे विश्व में विमानन और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
टैन टॉक सेंग अस्पताल से संबद्ध प्रोफेसर चियू चिन हिन ने कहा कि डॉक्टर सिंह ने सिंगापुर में विमानन चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और विशेषज्ञ परामर्श के लिए पूरे विश्व में उनका सम्मान किया जाता था।