संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी पर पांच इराकी महिलाओं का बलात्कार करने का आरोप  

भाषा भाषा
विदेश Updated On :

न्यूयॉर्क। कई महिलाओं को नशीली दवा देने और उनका यौन उत्पीड़न करने के आरोपी संयुक्त राष्ट्र के एक पूर्व अधिकारी पर एफबीआई से झूठ बोलने का अभियोग लगाया गया है। इराक में दूरसंचार विशेषज्ञ के तौर पर काम कर चुके करीम अलकोरानी पर संघीय कानून प्रवर्तन एजेंटों के समक्ष गलत बयान देने के बुधवार को दो आरोप लगाए गए। अलकोरानी के वकील, डॉन कार्डी ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि उनका मुवक्किल मेनहैट्टन संघीय अदालत में एजेंटों का “दृढ़तापूर्वक सामना” करने पर विचार कर रहा है।

न्यू जर्सी के वेस्ट ऑरेंज के निवासी अलकोरानी (37) ने 2018 की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र से इस्तीफा दे दिया था। इससे कुछ महीने पहले एफबीआई एजेंटों ने उनके घर के बाहर एक महिला को लेकर उनसे पूछताछ की थी जिसने अलकोरानी पर 2016 में इराक में उसे नशीली दवा देने और उससे बलात्कार का आरोप लगाया था।

अधिकारियों ने कहा कि अलकोरानी ने महिला के दावों की जानकारी होने की बात कही थी लेकिन उसे नशीली दवा देने और उससे बलात्कार के आरोपों से गलत तरीके से इनकार किया।

अभियोग में कहा गया कि अलकोरानी 2009 से कम से कम पांच महिलाओं के साथ इसी तरह के आचरण में लिप्त थे। अधिकारियों ने कहा कि सभी महिलाओं को अलकोरानी ने शराब पिलाकर बेहोश किया। अलकोरानी संयुक्त राष्ट्र के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता,विकास एवं विदेश संबंधों में काम करते थे। अधिकारियों ने बताया कि वह पूर्व में इराक में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के लिए भी काम कर चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने आपराधिक आरोपों का उल्लेख अमेरिकी अधिकारियों के सामने किया है और जांच में “अत्यंत सहयोग” दिया है।



Related