न्यूयॉर्क। बेतार में उलझी सोशल मीडिया की दुनिया फायदे के साथ ही कितनी नुकसानदेय हो सकती है, इसका अंदाजा आप दुनिया की नामचीन हस्तियों के आज हुए सोशल मीडिया अकाउंट, ट्वीटर के हैक होने से लगा सकते हैं।
इसके स्याह पहलु का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपनी ताकत के बल पर दुनिया को उंगलियों पर घुमाने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबाम, अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के सबसे प्रबल दावेदार जो बिडेन, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल कम्पनी समेत दुनिया के कई दिग्गज हस्तियों और कारोबारियों के सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के हैक हो जाने पर वे कितने बेबस हो गए कि कईयों ने कुछ ही मिनटों में ही हैकर को लाखों डॉलर भेज दिए।
खबरों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स के अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर ने ट्वीट कर कहा कि ‘हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है, अब वो समय आ गया है। आप मुझे एक हजार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा। इसके बाद पुराने ट्वीट को डिलीट करके एक नया ट्वीट किया गया, जिसमें एक हजार डॉलर भेजने पर सिर्फ 30 मिनट में दो हजार डॉलर वापस देने की बात कही गई।
वहीं टेस्ला कंपनी के सीईओ ट्विटर अकाउंट को हैकर ने दोपहर करीब 4:17 बजे एक अजीब ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था ‘मैं कोविड-19 के कारण खुद को उदार महसूस कर रहा हूं। मैं मेरे बीटीसी खाते पर भेजे गए किसी भी बीटीसी भुगतान को अगले एक घंटे में दोगुना कर दूंगा।’ शुभकामनाएं, और वहां सुरक्षित रहें!’ इस ट्वीट में बिटकॉइन का पता भी था, जो कि संभवतः हैकर के क्रिप्टो वॉलेट से जुड़ा हुआ था।
कुछ समय बाद ही इन मशहूर हस्तियों के अकाउंट से पोस्ट किए गए यह ट्वीट कुछ ही मिनट बाद डिलीट हो गए, लेकिन इसके बाद तो जैसे एक लहर सी चल पड़ी और एक के बाद एक कई अन्य हस्तियो के अकाउंट एक हैक होने लगे और कुछ मिनटों में ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, रैपर कानये वेस्ट, उबर, एपल आदि जैसे दुनिया के कुछ दूसरे प्रमुख लोगों और बड़ी कंपनियों के ही अकाउंट हैक कर दिए गए।
हांलाकि इस प्रकार के ट्वीट से यह अंदाजा लगा मुश्किल है कि इसको पीछे कौन हैं, क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी कालेधन के लेनदेन का सबसे सुरक्षित जरिया है, लेकिन कुछ साइबर एक्सपर्ट अंदाजा लगा रहे हैं कि हैंकर के तार क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन से जुड़ा है, क्योंकि हैक किए गए अकाउंटों पर किए गए पोस्ट में बिटक्वाइन में दान मांगा गया है।
जानकारी के अनुसार, इस हैकिंग के दौरान कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों ने हैकरों को लाखों डॉलर भेज दिए। वहीं इस घटना के बाद ट्विटर ने प्रभावित लोगों और अपने यूजर्स को राहत देने के लिए कई ट्वीट कर सुरक्षा कवच को मजबूत करने और हैक किए गए उकाउंट को लॉक करने सहित दूसरे कई आश्वासन दिया है। ट्विटर ने कहा कि वो इस घटना की जांच कर रही है और जल्द ही बयान जारी किया जाएगा। उसके यह एक कठिन दिन है और वह इस समस्या को जल्द ही सुधारने के लिए काम कर रही है।
Once we became aware of the incident, we immediately locked down the affected accounts and removed Tweets posted by the attackers.
— Twitter Support (@TwitterSupport) July 16, 2020
Related
-
कमला हैरिस की उम्मीदवारी कन्फर्म, ट्रंप पर किया तीखा हमला
-
हमास हुआ फेल तो हिजबुल्लाह ने पूरी कर ली बदले की कसम!
-
बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक दिवस यानि 15 अगस्त को लेकर बवाल!
-
नेतन्याहू मान गए बात तो कमला हैरिस की जीत हो जाएगी आसान!
-
डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी का हुआ ऐलान, पूर्व राष्ट्रपति बोले- मुझे गर्व से स्वीकार
-
गाजा में इजरायली सेना का हवाई हमला, 29 फिलिस्तीनियों की हुई मौत
-
डोनाल्ड ट्रंप ने जीता साउथ कैरोलिना रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव, निक्की हेली को दी मात
-
इमरान खान और बुशरा बीबी को 14 साल जेल, तोशाखाना केस में सुनाई गई सज़ा