भारतीय अमेरिकी नीरा टंडन के OMB का नेतृत्व करने पर सुनवाई अगले हफ्ते होगी


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अपनी बजट निदेशक नामित की गईं भारतीय अमेरिकी राजनीतिक परामर्शदाता नीरा टंडन के इस पद पर पुष्टि के लिये अगले हफ्ते नौ फरवरी को सुनवाई होगी।


भाषा भाषा
विदेश Updated On :

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अपनी बजट निदेशक नामित की गईं भारतीय अमेरिकी राजनीतिक परामर्शदाता नीरा टंडन के इस पद पर पुष्टि के लिये अगले हफ्ते नौ फरवरी को सुनवाई होगी। सीनेट की एक समिति ने मंगलवार को यह घोषणा की।

अगर सीनेट टंडन (50) की नियुक्ति की पुष्टि कर देती है तो वह पहली अश्वेत व भारतीय-अमेरिकी होंगी जो ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (ओएमबी) का नेतृत्व करेंगी। यह कार्यालय विभिन्न कार्यकारी शाखाओं में अमेरिका के राष्ट्रपति के दृष्टिकोण के क्रियान्वयन का काम देखता है।

ओएमबी का मिशन विशेष रूप से नीति, बजट, प्रबंधन और नियामक लक्ष्यों को हासिल करने में राष्ट्रपति की मदद करना और एजेंसियों के वैधानिक दायित्वों को पूरा करना है।



Related