नेतन्याहू मान गए बात तो कमला हैरिस की जीत हो जाएगी आसान!

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अपनी मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। यहां कम से कम 55 प्रतिशत लोगों का मानना है कि जो इजरायल-गाजा युद्ध को खत्म कराएगा जनता उसी को सत्ता पर बिठाएगी। इस बीच रिपब्लिकन के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमेक्रेट्स के अघोषित उम्मीदवार कमला हैरिस दोनों इस मुद्दे को हल करने पर तुल गए हैं। पहले ट्रंप ने फिलिस्तीन को भरोसा दिलाया है कि सब अच्छा होगा। और अब कमला हैरिस ने भी अपनी मंशा जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि गाजा त्रासदी पर बिल्कुल चुप नहीं रहूंगी। इससे साफ समझा जा सकता है कि नेतन्याहू को दोनों अपने पाले में लाना चाहते हैं। दोनों में से जो भी नेतन्याहू को युद्ध खत्म कराने को लेकर मना लेंगे अमेरिका की जनता उसी के साथ हो लेगी।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन वह ये कैसे करता है, यह मायने रखता है। उन्होंने गाजा में मानवीय आपदा पर चिंता जाहिर की, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौत हो रही है।’ कमला हैरिस ने साफ कहा कि गाजा में लोगों की परेशानियों से वह मुंह नहीं फेर सकतीं।

मालूम हो कि साल 2020 के बाद नेतन्याहू पहली बार व्हाइट हाउस गए। पिछली बार जब वह व्हाइट हाउस गए थे, तब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब गाजा में नौ महीने से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए दबाव बढ़ रहा है। दर्जनों इजराइली बंधक अब भी हमास के कब्जे में हैं और गाजा में 39 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिणपंथी कही जाने वाली लिकुड पार्टी के नेता नेतन्याहू और मध्यमार्गी विचारधारा वाली डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडन के रिश्तों में हालिया कुछ सालों में उतार-चढ़ाव देखे गए हैं। नेतन्याहू और हैरिस के बीच आखिरी बार 2021 में आमने-सामने बातचीत हुई थी, लेकिन वह बाइडन और नेतन्याहू के बीच 20 से बार बातचीत में शामिल रही थीं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अपनी मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा था, ‘शुक्रवार को बीबी नेतन्याहू से मिलने का बेसब्री से इंतजार है, और मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने का और भी अधिक इंतजार है।’

महमूद अब्बास ने 14 जुलाई को लिखे अपने पत्र में लिखा, ‘मुझे आपके ऊपर हुए जानलेवा हमले की खबर मिली और बाद में उसकी फुटेज भी देखी, यह बेहद गंभीर मामला है’। ट्रंप ने इस चिट्ठी का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिस पर ट्रंप की तरफ से हाथ से लिखा एक जवाब भी था। ट्रंप ने लिखा था, ‘महमूद, बहुत बढ़िया। धन्यवाद। सब ठीक होगा।’

First Published on: July 26, 2024 10:59 AM
Exit mobile version