न्ययॉर्क। अश्वेत अमेरिकी शख्स जॉर्ज फ्लॉएड की मौत के बाद अमेरिका में उठा आई कान्ट ब्रिथ आंदोलन कम होने का नाम नहीं ले रहा है और यह अमेरिका के कई हिस्सों में व्यापक रुप से फैल गया है। इस प्रदर्शन ने देश में हिंसक प्रदर्शन शुरू अख्तियार कर लिया है, जिससे देश में युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
इस हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को विद्रोह अधिनियम को लागू करने की धमकी दी। यह सदियों पुराना कानून है, जो राष्ट्रपति को देश में हो रही घरेलू हिंसा को खत्म करने के लिए अमेरिकी सेना को भेजने का अधिकार देता है।
वहीं इस घमकी के बाद भी आंदोलनकारियों पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ रहा है और यह धीरे-घीरे देश के सभी हिस्सों में फैलना शुरु कर दिया है।
खबरों के अनुसार इस आंदोलन के समर्थन में अब हॉलिवुड की कई बड़ी हस्तियां भी सामने आ गई हैं। इसके अलावा इस आंदोलन के समर्थन में फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैण्ड और रूस सहित दुनिया के दूसरे हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं।
आंदोलन को दबाने के लिए राष्टपति ट्रंप की धमकियों का प्रदर्शनकारियों पर उल्टा असर पड़ रहा है और इसके समर्थन में कई क्षेत्र के बड़े लोग सामने आने लगे हैं।
बता दें कि 25 मई के मिनेसोटा में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हुई थी। उसके बाद लगातार सात दिन से प्रदर्शन जारी है। महज 20 डॉलर के जाली नोट चलाने के आरोप में जॉर्ज को पकड़ा गया था और एक पुलिस वाले ने उसे जमीन पर गिराकर उसकी गर्दन को पांव से तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।