वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने की लड़ाई में भारत एक अहम साझेदार है।
सांसद ने यह बात अमेरिका के विदेश दूत जॉन कैरी की हाल में की गई भारत यात्रा की सराहना करते हुए कही।
कांग्रेस सदस्य फ्रैंक पैलोन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘मुझे प्रसन्नता है कि वैश्विक उत्सर्जन लक्ष्यों को प्राप्त करने में अमेरिका-भारत के सहयोग पर चर्चा करने के वास्ते कैरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।’’
I’m glad that @ClimateEnvoy John Kerry met with PM Modi to discuss US-India cooperation in our efforts to meet global emissions targets.
India is a crucial partner in the fight against #ClimateChange and would be a welcomed participant in President Biden’s Earth Day Summit. https://t.co/5f4heEKvFO
— Rep. Frank Pallone (@FrankPallone) April 9, 2021
उन्होंने कहा,‘‘ जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने की लड़ाई में भारत एक अहम साझेदार है और राष्ट्रपति जो बाइडन के अर्थ डे सम्मेलन के लिए सम्माननीय भागीदार है।’’
सांसद इड मर्के ने भी इसी प्रकार के विचार व्यक्त किए।
मर्के ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे मित्र कैरी को इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करते देख कर प्रसन्नता हुई। विश्व के शीर्ष दूसरे और तीसरे नंबर के प्रदूषक अमेरिका और भारत 2050 में पूरी दुनिया में कॉर्बन-डाई-ऑक्साइड का उत्सर्जन शून्य पर लाने में विश्व की अगुवाई कर सकते हैं और उन्हें ऐसा करना चाहिए।’’