ईरान लगातार बढ़ा है यूरेनियम का भंडार: संरा एजेंसी


अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने सदस्य देशों को दिए गोपनीय दस्तावेजों में कहा कि ईरान के पास दो नवम्बर को 2,442.9 किलोग्राम निम्न संवर्धित यूरेनियम का भंडार था, जबकि 25 अगस्त को यह भंडार 2,105.4 किलोग्राम का था।


भाषा भाषा
विदेश Updated On :

वियना। ईरान विश्व शक्तियों के साथ हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते में निर्धारित सीमा के विपरीत निम्न संवर्धित यूरेनियम का भंडार लगातार बढ़ा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने सदस्य देशों को दिए गोपनीय दस्तावेजों में कहा कि ईरान के पास दो नवम्बर को 2,442.9 किलोग्राम निम्न संवर्धित यूरेनियम का भंडार था, जबकि 25 अगस्त को यह भंडार 2,105.4 किलोग्राम का था।

अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन और रूस के साथ 2015 में जिस परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, उसके तहत ईरान केवल 202.8 किलोग्राम यूरेनियम का भंडार रख सकता है।

आईएईए की रिपोर्ट के अनुसार ईरान यूरेनियम को 4.5 प्रतिशत की शुद्धता तक संवर्धित कर रहा है, जबकि समझौते में 3.67 प्रतिशत शुद्धता तक ही यूरेनियम को संवर्धित करने की अनुमति है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के 2018 में समझौते से खुद को अलग करने के बाद ईरान ने परमाणु समझौते का उल्लंघन करने की घोषण कर दी थी।



Related