ईरान के शीर्ष नेता खामनेई ने अमेरिका, ब्रिटेन से कोरोना वायरस टीकों के आयात पर लगाई रोक


खामनेई ने कहा, ‘‘मैं उन देशों पर वाकई भरोसा नहीं करता। कई बार वे दूसरे देशों में अपने टीकों का परीक्षण करना चाहते हैं। मैं फ्रांस के बारे में भी आशावादी नहीं हूं।’’


भाषा भाषा
विदेश Updated On :

तेहरान। ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने शुक्रवार को अमेरिका से फाइजर-बायोएनटेक तथा ब्रिटेन से एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीकों के आयात पर रोक लगा दी है। यह उनके पश्चिमी देशों के प्रति अविश्वास को दर्शाता है।

खामनेई ने टेलीविजन पर प्रसारित एक भाषण में कहा कि अमेरिकी और ब्रिटिश टीकों के आयात को निषिद्ध किया गया है। उन्होंने इसके लिए दोनों देशों में वायरस से बड़ी संख्या में लोगों की मौत का हवाला दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन देशों पर वाकई भरोसा नहीं करता। कई बार वे दूसरे देशों में अपने टीकों का परीक्षण करना चाहते हैं। मैं फ्रांस के बारे में भी आशावादी नहीं हूं।’’

हालांकि खामनेई ने अन्य ‘सुरक्षित’ स्थानों से टीकों के आयात की मंजूरी दी और ईरान द्वारा टीके के उत्पादन की दिशा में प्रयासों का भी समर्थन किया।

ईरान ने दिसंबर में अपने कोविड टीके का मनुष्य पर परीक्षण शुरू कर दिया था। यह कुछ दिनों में स्थानीय बाजार में आ सकता है।

ईरान में कट्टरपंथी विचारधारा के लोग लंबे समय से अमेरिका निर्मित टीकों का विरोध करते रहे हैं। ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने दिसंबर में विदेशी टीकों के इस्तेमाल को खारिज कर दिया था।



Related