इजरायल ने सीनियर ईरानी कमांडर को मार गिराया


इजरायल और इजरायल दोनों मध्य पूर्व में बसा देश है। इस्लामिक देश होने की वजह से ईरान हमास के पक्ष लेता है। ईरान ने कई बार इजरायल को हमले की धमकी दी है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
विदेश Updated On :

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एक सीनियर कमांडर और सीरिया और लेबनान ऑपरेशन के प्रभारी सैय्यद रेजा मौसवी (Sayyed Reza Mousavi Killed) सोमवार (25 दिसंबर) को सीरिया में इजरायली हवाई हमले में मारा गया है। द येरूसलम पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दमिश्क के ग्रामीण इलाके सेट जैनब के इलाके में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। इसके कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर वीडियो में दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Damascus International Airport) के पास धुएं का बादल दिखाई दे रहा था, इस इलाके में ईरान समर्थित प्रॉक्सी की ओर से इसके इस्तेमाल की वजह से इजरायल अक्सर निशाना बनाता है।

ईरानी सरकार के स्वामित्व वाले प्रसारक प्रेस टीवी (Press TV) ने मौसवी की मौत की पुष्टि की है। प्रेस टीवी ने मौसवी को सीरिया में एक वरिष्ठ सलाहकार बताया है। प्रेस टीवी के मुताबिक, मौसवी कुद्स फोर्स के पूर्व प्रमुख कासिम सुलेमानी का करीबी साथी था। कासिम जनवरी 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था।

ईरान ने मौसवी की मौत का बदला लेने की शपथ ली है। प्रेस टीवी को दिए एक बयान में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा, “बेशक, यहूदियों की सरकार को इस अपराध की कीमत चुकानी होगी।” उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई कब्जे वाले यहूदी शासन की हताशा और अक्षमता का एक और संकेत है।

इजरायल और इजरायल दोनों मध्य पूर्व में बसा देश है। इस्लामिक देश होने की वजह से ईरान हमास के पक्ष लेता है। ईरान ने कई बार इजरायल को हमले की धमकी दी है।