नैरोबी। केन्या ने सूडान में जारी हिंसक झड़पों के बीच अपने 3,000 नागरिकों को निकालने की योजना बनाई है। इन हिंसक झड़पों में अब तक 185 लोग मारे जा चुके हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवासी मामलों के विदेश विभाग की प्रमुख सचिव रोसलाइन न्जोगु ने यहां मीडिया को बताया कि सूडान के हवाई क्षेत्र को बंद करने के बावजूद देश ने एक मल्टी-एजेंसी तकनीकी टीम का गठन किया है जो रियल टाइम स्थिति की निगरानी कर रही है।
न्जोगु ने कहा, “सूडान का हवाई क्षेत्र खुला होने और लोगों को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करने की क्षमता होने के बाद हम अपने नागरिकों को निकालने के लिए आवश्यक सभी लॉजिस्टिक्स इकट्ठा करेंगे।”
15 अप्रैल को भड़की झड़पें सूडान की राजधानी खार्तूम के कई हिस्सों और राजधानी के बाहर के अन्य इलाकों में फैल गई हैं।
न्जोगु ने कहा कि केन्या यह सुनिश्चित करेगा कि उसके सभी नागरिकों को सुरक्षित रूप से वहां से निकाला जाए और अगर उनका जीवन खतरे में हो तो मानवीय संकट की स्थिति में उन्हें घर लाया जाए। उन्होंने युद्धरत पक्षों से अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए शांति और बातचीत करने की भी अपील की।