केवल मास्क पहनकर वायरस से नहीं बचा जा सकता : व्हाइट हाउस


कई मौते होने के बाद भीशुरूआत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बीमारी का मजाक उड़ाया था जो अब अमेरिका के लिए मुसीबत बन गई है।अमेरिका में कोरोना के दुनिया में सबसे अधिक 2 लाख 36 हजार 339 मामले हैं और इससे 5,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जिसमें न्यायार्क शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ है।



वाशिंगटन. व्हाइट
हाउस ने सामाजिक दूरी और अन्य एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करने पर जोर देते
हुए कहा कि केवल मास्क पहनकर कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता।
अमेरिका
में मास्क पहनने की जरूरत पर जारी बहस के बीच व्हाइट हाउस का यह बयान आया है। कोरोना
वायरस पर व्हाइट हाउस कार्यबल सदस्य डेबोरा ब्रिक्स ने एक
संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ध्यान रखें की मास्क हर उस चीज का विकल्प नहीं हो
सकता,जो हम करने को कह रहे हैं।

ट्रंप ने स्कॉर्फ
से मुंह ढकने की अपील की

अमेरिका के
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी लोगों से अनुरोध किया था कि जिन्हें जरूरत है वे
स्कार्फ से अपने मुंह और नाक ढकें क्योंकि स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क की सख्त
जरूरत है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने गुरुवार को कहा था कि रोग नियंत्रण और रोकथाम
केंद्र कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने के
बारे में नए दिशा-निर्देश कुछ दिन में जारी करेगा।

59 हजार से अधिक लोगों ने तोड़ा दम
कोरोना महामारी से दुनिया में अब तक 10 लाख 57 हजार से अधिक लोग ग्रसित हो चुके
हैं वहीं इससे अभी तक 59 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कई मौते होने के बाद भी शुरूआत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बीमारी का मजाक उड़ाया था जो अब अमेरिका के लिए मुसीबत बन गई है। अमेरिका में कोरोना
के दुनिया में सबसे अधिक 2 लाख 36 हजार 339 मामले हैं और इससे 5,000 से अधिक लोगों
की जान जा चुकी है जिसमें न्यायार्क शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ है।