मलेशिया में विपक्ष के नेता अनवर ने सरकार गठन के लिए बहुमत होने का दावा किया

अनवर ने कहा, ‘‘हमारे पास मजबूत और स्पष्ट बहुमत है। मैं चार, पांच या छह की बात नहीं कर रहा... बल्कि इससे कहीं अधिक संख्या की बात कर रहा हूं।’’

मलेशिया के विपक्ष के नेता सेरी अनवर-बिन इब्राहिम।

कुआलालंपुर। मलेशिया में विपक्ष के नेता अनवर इब्राहिम ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने ‘‘मजबूत एवं स्थिर’’ नई सरकार गठन के लिए संसद में बहुमत के लिए जरूरी संख्या हासिल कर ली है।

अनवर ने कहा कि उन्हें मलेशिया के सुल्तान से मुलाकात की अनुमति मिल गई थी, लेकिन यह बैठक स्थगित हो गई, क्योंकि उपचार के लिए सुल्तान अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने कहा कि वह तब तक विस्तृत जानकारी का खुलासा नहीं करेंगे, जब तक सुल्तान से उनकी मुलाकात नहीं हो जाती।

अनवर ने कहा, ‘‘हमारे पास मजबूत और स्पष्ट बहुमत है। मैं चार, पांच या छह की बात नहीं कर रहा… बल्कि इससे कहीं अधिक संख्या की बात कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा कि यह पीछे के दरवाजे से बनी सरकार नहीं होगी, बल्कि यह उस गठबंधन को फिर से सत्ता में लाएगी, जिसे 2018 में चुना गया था और जो सरकार प्रधानमंत्री मोहिउद्दीन यासिन द्वारा अपनी पार्टी को गठबंधन से अलग कर लेने के कारण गिर गई थी। उन्होंने कहा कि मार्च में यासिन ने सरकार गठन के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त विपक्षी दलों के साथ हाथ मिला लिया था।

First Published on: September 23, 2020 5:44 PM
Exit mobile version