भारत की कई दवा कम्पनियों को अमेरिकी दवा नियामक से मिली मंजूरियां

प्रमुख दवा कंपनियों ल्यूपिन, जायडस कैडिला और स्ट्राइड्स फार्मा को अपने उत्पादों के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से विभिन्न मंजूरियां मिली हैं।

प्रमुख दवा कंपनियों ल्यूपिन, जायडस कैडिला और स्ट्राइड्स फार्मा को अपने उत्पादों के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से विभिन्न मंजूरियां मिली हैं। ल्यूपिन ने सोमवार को कहा कि उसे फ्लोरिडा में अपने इनहेलेशन शोध केंद्र के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से एक स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) मिली है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि केंद्र का निरीक्षण अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए)  ने 19 फरवरी 2020 और 26 फरवरी 2020 के बीच किया। यह निरीक्षण ब्रिटेन के स्वास्थ्य नियामक यूकेएमएचआरए की तरफ से किया गया। एक अन्य दवा कंपनी जायडस कैडिला ने शेयर बाजार को बताया कि उसे पार्किंसंस के इलाज के लिए उनकी जेनरिक दवा को यूएसएफडीए से अस्थाई मंजूरी मिल गई है। बयान में कहा गया कि समूह के पास अब 282 स्वीकृतियां हैं और उसने वित्त वर्ष 2003-04 में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 386 से अधिक नए दवा आवेदन दायर किए हैं। इसी तरह स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लिमिटेड ने बताया कि कंपनी के बेंगलुरु स्थित प्रमुख संयंत्र केआरएस गार्डन को यूएसएफडीए से ईआईआर प्राप्त हुई है।

First Published on: March 30, 2020 8:17 PM
Exit mobile version