वैश्विक महामारी से उत्पन्न संकट से जूझ रहे उत्तर कोरिया ने कहा- ‘चीन के साथ संबंधों को करेंगे मजबूत’


उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने मुख्य सहयोगी चीन के साथ संबंधों को और आगे ले जाने के प्रयास करेंगे। किम ने यह टिप्पणी ऐसे समय पर की है जब वह वैश्विक महामारी कोविड-19 संबंधी संकट से देश को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।


भाषा भाषा
विदेश Updated On :

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने मुख्य सहयोगी चीन के साथ संबंधों को और आगे ले जाने के प्रयास करेंगे। किम ने यह टिप्पणी ऐसे समय पर की है जब वह वैश्विक महामारी कोविड-19 संबंधी संकट से देश को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को बधाई देते हुए किम ने यह कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मजबूत एकजुटता बनाकर रखते हुए वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया , उत्तर कोरिया एवं चीन के बीच मित्रता को एक नए रणनीतिक मुकाम तक ले जाएगी जो आज के वक्त की जरूरत भी और यह दोनों देशों के लोगों की आकांक्षा भी है।’’

किम ने अमेरिका के संदर्भ में कहा कि ‘दुश्मन बलों’ के विद्वेषपूर्ण आरोपों और चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी पर हर ओर से डाला जा रहा दबाव अंतिम बचे प्रयास से अधिक नहीं है और ये चीन के लोगों के विकास पर रोक नहीं लगा सकते हैं।

एक दिन पहले ही किम ने पोलितब्यूरो की बैठक में कहा था कि वायरस रोधी अभियान में बड़ी खामियों ने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसके पीछे उनका उद्देश्य टीकों की मांग समेत अंतरराष्ट्रीय सहायता का आह्वान करना था। कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों के कारण उत्तर कोरिया की पहले से लचर अर्थव्यवस्था और भी संकट में आ गई। किम पहले भी कह चुके हैं कि उनका देश सबसे खराब हालात का सामना कर रहा है।

बुधवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा था कि चीन जरूरत पड़ने पर उत्तर कोरिया को सहायता भेज सकता है।



Related