पाकिस्तान अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराएगा

बोर्ड के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा कि देश में बाबा गुरु नानक देव जी छात्रवृत्ति के तहत हिन्दुओं और सिखों के बच्चों को नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

लाहौर। पाकिस्तान ने हिन्दू और सिख अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों के एक समूह को छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक वर्ष 2021 से नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है।

यह निर्णय ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ की बैठक में लिया गया जो देश में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की देखभाल करता है।

बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आमिर अहमद ने की।

बोर्ड के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा कि देश में बाबा गुरु नानक देव जी छात्रवृत्ति के तहत हिन्दुओं और सिखों के बच्चों को नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस साल इन छात्रों की शिक्षा का खर्च ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ वहन करेगा।

First Published on: January 16, 2021 8:09 PM
Exit mobile version