भारत की मौजूदा सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार के किए जा रहे राजनीतिक प्रयास: जयशंकर

न्यूयॉर्क। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत में मौजूदा सरकार को अलग तरह से दिखाने के लिए राजनीतिक कोशिश चल रही है और वहां सरकार की मनगढ़ंत राजनीतिक छवि तथा उसके वास्तविक कामकाज में अंतर है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच आर मैकमास्टर के साथ बातचीत में जयशंकर ने यह भी कहा कि महामारी की वजह से भारत इस समय बहुत तनावपूर्ण दौर से गुजर रहा है।

उन्होंने कहा, हम वास्तव में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में भोजन दे रहे हैं। पिछले साल कई महीने तक दिया और दूसरी लहर आने के बाद इस समय फिर से दे रहे हैं। हमने 40 करोड़ लोगों के बैंक खातों में पैसा डाला है।’’ जयशंकर ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने यह किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मेरा मानना है कि जब वास्तविक शासकीय फैसलों की बात होती है तो आप देखते हैं कि रची गयी मनगढ़ंत राजनीतिक छवि और वास्तव में हुए कामकाज में अंतर है।’’ वह मैकमास्टर के एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

First Published on: May 27, 2021 8:27 AM
Exit mobile version