लंदन। ब्रिटेन की राजकुमारी यूजीनी ने एक बच्चे को जन्म दिया दिया। बकिंघम पैलेस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राजकुमारी और उनके पति जैक ब्रुक्सबैंक ने मंगलवार सुबह लंदन के पोर्टलैंड अस्पताल में नवजात बच्चे का स्वागत किया।
Her Royal Highness Princess Eugenie was safely delivered of a son today, 9th February 2021, at 0855hrs at The Portland Hospital. Jack Brooksbank was present.
The baby weighs 8lbs 1oz.
Read the announcement in full: https://t.co/hPiT2aKJe3 pic.twitter.com/QfUtRIG39N
— The Royal Family (@RoyalFamily) February 9, 2021
यूजीनी के माता-पिता प्रिंस एंड्रयू और डचेस ऑफ यॉर्क सारा हैं। यह राजकुमारी का पहला बच्चा है।
बकिंघम पैलेस ने बताया है कि ब्रिटेन की राजकुमारी यूजीनी पहली बार मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। यूजीनी महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की पोती और जैक ब्रुक्सबैंक की पत्नी हैं। गौरतलब है, शाही बच्चा महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का 9वां पड़पोता है और वह राजगद्दी का 11वां उत्तराधिकारी है।
यूजीनी ने अक्टूबर 2018 में विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चैपल में एक व्यवसायी जैक ब्रुक्सबैंक से शादी की थीं।
राजकुमारी यूजीनी और उनके पति जैक ब्रुक्सबैंक ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे की एक काली और सफेद फोटो अपलोड किया, जिसमें उनके नवजात शिशु की छोटी-छोटी उँगलियों दिख रही है।
View this post on Instagram