यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमलों के बीच पुतिन को मिली बुरी खबर, कई इलाकों में इमरजेंसी

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
विदेश Updated On :

रूस ने 28 सितंबर की रात भी यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से भीषण हमला किया, जो करीब 12 घंटे तक जारी रह। इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के मुताबिक, रूस ने एक ही रात में 500 ड्रोन और 40 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान राजधानी कीव और दक्षिण-पूर्वी शहर जापोरिजझिया में हुआ।

कीव में एक पांच मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गया और सात जिलों में बड़े पैमाने पर तबाही हुई। यहां 14 लोग घायल हुए, जबकि आसपास के कीव ओब्लास्ट में 28 लोग जख्मी, जिनमें तीन बच्चे भी हैं। जापोरिजझिया में भीषण मिसाइल हमले में 38 लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रातभर ईरानी शाहेद मॉडल जैसे ड्रोन से यूक्रेन के कई इलाके दहशत में रहे। कीव, ज़ापोरिज़झिया, खमेलनित्सकी और सुमी में विस्फोटों की गूंज सुनाई दी। हमले के दौरान रूस के Tu-95 और MiG-31K बमवर्षक विमान भी उड़ान भरते देखे गए, जिससे पूरे देश में हवाई अलर्ट जारी करना पड़ा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने 28 सितंबर को दावा किया कि रूस अपनी तथाकथित शैडो फ्लीट ऑयल टैंकरों का इस्तेमाल यूरोपीय शहरों पर ड्रोन हमले और उन्हें नियंत्रित करने के लिए कर रहा है। उन्होंने कहा कि खुफिया रिपोर्टों से यह जानकारी सामने आई है। यह आरोप ऐसे समय आया है जब हाल के हफ्तों में रूस और नाटो देशों के बीच हवाई सीमा उल्लंघन को लेकर तनाव बढ़ गया है।

पिछले एक महीने में रूसी ड्रोन पोलैंड, रोमानिया, डेनमार्क, नीदरलैंड और फिनलैंड के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुए हैं। जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा कि रूस की इस शैडो फ्लीट पर तुरंत कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं, क्योंकि यह सिर्फ तेल व्यापार नहीं बल्कि यूरोप की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा बन चुकी है।




Related