जंग का काउंटडाउन! ईरान के जवाब से आपा खो बैठे ट्रंप, बोले- ‘दुनिया के नक्शे से मिटा दूंगा’

ईरान में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सख्त बयान दिया है। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान में हालात ऐसे ही बने रहे, तो ‘पूरा देश तबाह हो सकता है।’ उनके इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।

एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अगर कोई भी घटना होती है, तो ईरान को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही चेतावनी दे दी है। अगर कुछ भी हुआ, तो पूरा देश तबाह हो जाएगा।’

ईरान की ओर से ‘पूरी जंग’ की चेतावनी मिलने पर ट्रंप ने कहा, ‘अगर कुछ भी हुआ, तो हम उन्हें दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे।’ यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप पहले ही ईरान में सत्ता बदलने की बात कर चुके हैं।

First Published on: January 21, 2026 11:53 AM
Exit mobile version