फ्रांस में पर्यटक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत

बीएफएमटीवी के अनुसार, दुर्घटना के चश्मदीदों ने स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी और आग बुझाने के लिए करीब 60 दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया।

पेरिस। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के लेस एड्रेट्स शहर के पास एक पर्यटक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फ्रांसीसी समाचार चैनल बीएफएमटीवी ने बताया कि शनिवार दोपहर दुर्घटनास्थल पर एक बच्चे सहित पांच शव मिले। स्थानीय मीडिया ने बताया कि चार लोग एक ही परिवार के थे।

बीएफएमटीवी के अनुसार, दुर्घटना के चश्मदीदों ने स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी और आग बुझाने के लिए करीब 60 दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया।

विमान एक एयरो क्लब का था, जो अपनी पहली उड़ान का संचालन कर रहा था। बीएफएमटीवी ने बताया कि ग्रेनोबल शहर के पास वसरड एयरड्रोम से इसने उड़ान भरी थी। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

First Published on: May 22, 2022 11:03 AM
Exit mobile version