अमेरिका के फ्लोरिडा में गोलीबारी की घटना में पुलिस अधिकारी समेत दो लोग घायल


फेसबुक पर गोलीबारी की घटना का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया। गोली चलने की 12 से ज्यादा बार आवाजें सुनायी दी। इस दौरान कई अधिकारी सादी वर्दी में एक गाड़ी पर गोली चला रहे थे । इस गाड़ी को कई अन्य गाड़ियों ने घेर रखा था, इसमें पुलिस की भी गाड़ियां थीं।


भाषा भाषा
विदेश Updated On :
फाइल फोटो


सेंट पीटर्सबर्ग (अमेरिका)। अमेरिका के फ्लोरिडा में गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत दो लोग घायल हो गए।

सेंट पीटर्सबर्ग पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि गोलीबारी की घटना बुधवार दोपहर में हुई ।

‘टंपा बे टाइम्स’ अखबार के मुताबिक घायल अधिकारी को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने घायल हुए दूसरे व्यक्ति के बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया।

गोलीबारी की यह घटना क्यों हुई, पुलिस ने इस बारे में भी कुछ नहीं बताया है।

फेसबुक पर गोलीबारी की घटना का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया। गोली चलने की 12 से ज्यादा बार आवाजें सुनायी दी। इस दौरान कई अधिकारी सादी वर्दी में एक गाड़ी पर गोली चला रहे थे । इस गाड़ी को कई अन्य गाड़ियों ने घेर रखा था, इसमें पुलिस की भी गाड़ियां थीं।



Related