अमेरिका-भारत रक्षा उद्योग प्रदर्शनी: अधिकारियों ने अहम क्षेत्रों में आपूर्ति श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित किया

अमेरिका और भारत के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने ‘रक्षा उद्योग सहयोग मंच डिजिटल प्रदर्शनी’ (डिफेंस इंडस्ट्री कोलेबोरेशन फोरम वर्चुअल एक्पो) में भाग लिया।

वाशिंगटन। अमेरिका और भारत के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने ‘रक्षा उद्योग सहयोग मंच डिजिटल प्रदर्शनी’ (डिफेंस इंडस्ट्री कोलेबोरेशन फोरम वर्चुअल एक्पो) में भाग लिया, जिसमें अर्धचालक पदार्थ उद्योग जैसे अहम क्षेत्रों के लिए आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

पेंटागन ने बताया कि अमेरिका में औद्योगिक नीति के लिए उप सहायक रक्षा मंत्री जेसी सालाजार और संयुक्त सचिव (रक्षा उद्योग) अनुराग बाजपेयी ने इस प्रदर्शनी की सह-अध्यक्षता की। अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) और ‘सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स’ (एसआईडीएम) ने इस प्रदर्शनी का आयोजन किया।

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता जेसिका मैक्सवेल ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘आठ नवंबर को डीआईसीएफ डिजिटल प्रदर्शनी में अर्धचालक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने और कृत्रिम मेधा एवं अंतरिक्ष जैसे उभरते क्षेत्रों में नवाचार के लिए साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया।’’

First Published on: November 9, 2021 1:33 PM
Exit mobile version