फॉक्सवैगन चीन में इलेक्ट्रिक कार बाजार में विस्तार के लिए 2.2 अरब डॉलर निवेश करेगी

फॉक्सवैगन चीन के इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए 2.2 अरब डॉलर का निवेश करेगी। चीन में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने के बाद यह सबसे बड़ा विदेशी निवेश है।

फॉक्सवैगन चीन के इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए 2.2 अरब डॉलर का निवेश करेगी। चीन में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने के बाद यह सबसे बड़ा विदेशी निवेश है।

फॉक्सवैगन एजी ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहन उद्यम में चीनी साझेदारी की हिस्सेदारी एक अरब यूरो (1.1 अरब डॉलर) में खरीदेगी। इसके साथ ही उद्यम में फॉक्सवैगन की नियंत्रक हिस्सेदारी होगी।

जर्मनी की ऑटो कंपनी ने कहा कि वह एक बैटरी उत्पादक कंपनी में सबसे बड़ी शेयरधारक बनने के लिए अलग से एक अरब यूरो (1.1 अरब डॉलर) निवेश करेगी।

चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 2018 में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों में विदेशी निवेश की सीमा को खत्म कर दिया था। दुनिया भर में जितनी इलेक्ट्रिक कारें बिकती हैं, उसमें चीन की आधी हिस्सेदारी है।

First Published on: May 30, 2020 9:48 AM
Exit mobile version