उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 53 और मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 2638 हुई

मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
Uncategorized Updated On :

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 53 और मरीजों की मौत होने से बुधवार को मृतकों की संख्या 2638 हो गयी ।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 49, 645 मरीजों का उपचार चल रहा है । गत 16 अगस्त को ऐसे मामलों की संख्या 51, 537 थी यानी तीन दिन में लगभग दो हजार संख्या कम हुई है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1, 67, 510 हो गयी है।

प्रसाद ने बताया कि अब तक 1, 15, 227 लोग ठीक हो चुके हैं । राज्य में मंगलवार को 5620 लोगों को छुट्टी दी गयी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1, 07, 768 नमूनों की जांच की गयी । अब तक कुल 40, 75, 174 नमूनों की जांच की जा चुकी है ।

प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में संक्रमण के कुल 49, 645 मामले हैं।

 



Related