आईपीएल में घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की कमी खलेगी: भुवनेश्वर

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
खेल Updated On :

दुबई। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा, मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट से शुरुआत करने के लिये भारत में आईपीएल से बेहतर कोई टूर्नामेंट हो सकता था और मुझे विश्वास है कि यह भारतीय लोगों में खुशी लेकर आएगा। निश्चित तौर पर मुझे घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की कमी खलेगी।

भुवनेश्वर 19 सितंबर से यूएई में होने वाले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के साथ कई वर्षों के अनुभव ने एक गेंदबाज के तौर पर उन्हें बदल दिया। आईपीएल की वेबसाइट के अनुसार उन्होंने कहा, मैं पिछले कुछ वर्षों में एक गेंदबाज के तौर पर निश्चित रूप से बदला हूं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैंने खेलकर अनुभव हासिल किया और गेंदबाजी की विविधताओंको सीखा।

भुवनेश्वर कुमार विश्व कप के दौरान भी वह चोटिल हो गये थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में उन्हें मैच को बीच में छोड़ना पड़ा था। वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू शृंखलाओं में नहीं खेल पाये थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 शृंखला में वापसी की। जनवरी में उन्होंने हर्निया का आपरेशन करवाया था।