
जयपुर। CAA को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी बनाये गए डॉक्टर कफील खान इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा रिहा होने के बाद अपने परिवार के साथ कांग्रेस शासित राजस्थान राज्य चले गए हैं। यूपी में उन्हें किसी अनहोनी का डर सता रहा है। रिहा होने के बाद कफील ने इशारों-इशारों में यूपी सरकार पर निशाना साधा था। वहीं सपा ने भी डॉक्टर कफील खान की रिहाई के बाद इलाहबाद हाई कोर्ट के आदेश को यूपी सरकार के गाल पर तमाचा बताया था।
डॉक्टर खान ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ जयपुर आए हैं क्योंकि उनका व उनके परिवार का मानना है कि वे यहां अधिक सुरक्षित हैं। खान ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। मेरे परिवार का मानना है कि हम यहां सुरक्षित रहेंगे। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।
गौरतलब है कि डॉक्टर कफील खान ने गुरुवार को कहा था कि वह चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाओं को बहाल करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करेंगे। यहां आपको बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निलंबित चिकित्सक खान को अदालत ने मंगलवार को रिहा करने का आदेश दिया था।
डॉक्टर खान ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखूंगा कि चिकित्सक के रूप में मेरी सेवाएं बहाल की जाएं। अगर मुझे इसकी अनुमति नहीं मिलती है तो मैं कार्यकर्ता के रूप में असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों में चिकित्सा शिविर लगाऊंगा।
खान ने कहा कि यूपी सरकार ने उन्हें गलत तरीके से फंसाकर जेल भेजा क्योंकि वह व्यवस्था की खामियों को उजागर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हुई तो मैंने व्यवस्था में कमियों का खुलासा करने की कोशिश की। हमारे मुख्यमंत्री को यह अच्छा नहीं लगा और मेरे खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज कर मुझे जेल में डाल दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत डॉक्टर कफील खान की गिरफ्तारी को मंगलवार को अवैध बताया और उनकी तत्काल रिहाई के आदेश दिए। अदालत के आदेश के बाद खान को मंगलवार देर रात मधुरा की जेल से रिहा किया गया। कफील संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले साल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जनवरी से जेल में बंद थे।
प्रियंका गांधी ने कहा, जब चाहें बेझिझक फोन करें
हाईकोर्ट के आदेश पर बाहर आए डॉ. कफील खान से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार कफील से संपर्क बनाए हुए हैं। इस कड़ी में प्रियंका ने शुक्रवार को डॉ. कफील खान की पत्नी शबिस्ता खान को फोन कर उनके परिवार का हालचाल पूछा और अपना निजी मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि जरूरत पड़े तो बेझिझक उन्हें फोन करें। डॉ. कफील खान मथुरा की जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस नेताओं के साथ गुरुवार को जयपुर पहुंचे। कफील खान की मां, पत्नी, बच्चे और भाई फिलहाल जयपुर के एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। गुरुवार को प्रियंका गांधी ने कफील खान से बातचीत की थी और शुक्रवार को उनकी पत्नी से बात करके हालचाल लिया।