कैब चालक पर हमला कर मौत के घाट उतारा

भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अज्ञात लोगों ने एक कैब चालक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, कैब चालक ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सवारी को बैठाया था। मृतक की पहचान आफताब आलम के रूप में की गई है जो दिल्ली के त्रिलोकपुरी क्षेत्र का रहने वाला था।

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया, “पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान बादलपुर दादरी बायपास सड़क पर दिल्ली के नंबर वाली एक टैक्सी खड़ी देखी। जांच करने पर चालक की सीट के पास वाली सीट पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बादलपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।