अल-शबाब के हमले में सोमालिया के दो सैनिकों की मौत, चार अन्य घायल


सोमालिया के सूचना मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि यह हमला तटीय शहर किस्मायो से 60 किलोमीटर दूर उत्तर में सोमवार सुबह हुआ। बयान में कहा गया है कि सोमालिया के तीन अन्य सैनिक घायल हुये हैं जबकि इस दौरान अल-शबाब का हमलावर मारा गया है।


भाषा भाषा
देश Updated On :

मोगादिशू। दक्षिणी सोमालिया में चरमपंथी संगठन अल-शबाब के आत्मघाती हमलावर के नाका पार कर एक सैन्य परिसर में हमला करने की कोशिश को विफल करने के दौरान सोमालिया के दो सैनिक मारे गए जबकि चार सैनिक घायल हो गये । घायलों में अमेरिका का भी एक सैनिक शामिल है ।

सोमालिया के सूचना मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि यह हमला तटीय शहर किस्मायो से 60 किलोमीटर दूर उत्तर में सोमवार सुबह हुआ। बयान में कहा गया है कि सोमालिया के तीन अन्य सैनिक घायल हुये हैं जबकि इस दौरान अल-शबाब का हमलावर मारा गया है।

अमेरिकी अफ्रीकी कमान के प्रवक्ता क्रिस्टोफर कार्न्स ने एक अन्य बयान में कहा, ‘‘ अमेरिकी सैनिक की हालत स्थिर है और उसका इलाज जारी है तथा वह खतरे से बाहर है।’’

दूसरी ओर अल-शबाब के सैन्य अभियानों के प्रवक्ता शेख अब्दियाजिज मुसाब ने एक ऑडियो संदेश में दावा किया कि हमले में कई अमेरिकी और सोमालियाई सैनिक मारे गये हैं । हालांकि संगठन अक्सर हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ा चढ़ाकर बताता है।