मुंडन के दौरान गिरा हाई टेंशन तार, एक दर्जन से अधिक बच्‍चे झुलसे


बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र के उदयपुर मझगांवा गांव में शुक्रवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया जब मुंडन समारोह के दौरान एक हाई टेंशन तार गिर गया। इस दौरान करंट की चपेट में आने से 14 बच्‍चे झुलस गए। सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर बलरामपुर के जिलाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों के देखरेख और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में बताया कि घटना तब हुई जब सभी बच्‍चे अर्जुन वर्मा के घर में एकत्र हुए थे जहां मुंडन समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान, वर्मा के घर पर हाई टेंशन तार टूटकर जमीन पर गिर गया और करंट उतर आया। करंट उतरने से 14 बच्‍चे झुलस गये जिन्‍हें शिवपुरा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर सूरज (12), शोभाराम (14) और अमरजीत (12) को जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही DM के करुणेश समेत आला अधिकारी अस्‍पताल पहुंचे और बच्‍चों की देखभाल एवं इलाज की उचित व्‍यवस्‍था के निर्देश दिए।



Related