रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, बस ड्राइवर सहित 9 लोगों की मौत


पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि शनिवार तड़के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस और बोलेरो जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बस पलट गई और बोलेरो जीप के परखचे उड़ गए। इस भीषण हादसे में दोनों वाहनों में सवार नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।


फाइल फोटो


पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने हुई भिड़ंत में पिकअप के परखचे उड़ गए और इस हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पिकअप से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिससे उसकी छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

रोडवेज बस लखनऊ से पूरनपुर जा रही जबकि पिकअप सवार लोग पिथौरागढ़ से बहराइच जा रहे थे। अंदेशा जताया जा रहा कि बस चालक को झपकी आई, जिससे वह नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लोगों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

बताया जाता है कि बस शनिवार अल सुबह करीब तीन बजे पूरनपुर-खुटार रोड पर बुझिया गांव के पास से गुजर रही थी, उसी वक़्त सामने से आ रहे पिकअप वाहन से सीधी टक्कर हुई। परिचालक की फोन कॉल पर पहुंची पुलिस ने बस से तीन शव निकले, बाकी दोनों वाहनों के 42 घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहां सुबह नौ बजे तक छह गंभीर घायलों ने वहां दम तोड़ दिया।

मृतकों में बाकी छह लोग बस में सवार थे। उसमें 35 सवारियां थीं। इस हादसे में बवादीन निवासी बहराइच, कलावती निवासी लखनऊ, मोहन बहादुर निवासी लखनऊ, दीपा विश्वास निवासी लखनऊ, रोडवेज चालक शकील निवासी पीलीभीत, श्याम निवासी लखनऊ, संतोष निवासी सहित 9 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि शनिवार तड़के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस और बोलेरो जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बस पलट गई और बोलेरो जीप के परखचे उड़ गए। इस भीषण हादसे में दोनों वाहनों में सवार नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।



Related