देश भर में विजयादशमी का हर्षोल्लास, PM ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विजयादशमी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कामना की कि यह पर्व हर किसी के जीवन में नयी प्रेरणा लेकर आए।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी देशवासियों को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व हर किसी के जीवन में नयी प्रेरणा लेकर आए।’’

विजयादशमी हर साल अश्विन मास की दशमी तिथि को मनाया जाता है। दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जानते हैं। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को दशहरा के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हिए कहा कि यह त्योहार शांति, सौहार्द, अच्छी सेहत और समृद्धि लेकर आए।

उन्होंने कहा, “दशहरा, परिजनों और स्वजनों से मिलने और उत्सव मनाने का अवसर होता है। लेकिन इस साल, कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण, मैं सभी नागरिकों से यह अनुरोध करता हूं कि वे स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए दशहरा पारंपरिक श्रद्धा के साथ सादगी से मनाएं।”

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू का हवाला देते हुए ट्वीट किया, “मैं दशहरे के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। देशभर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाने वाला, यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह त्योहार राष्ट्र में शांति, सद्भाव और समृद्धि लाए।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दशहरा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंत में विजय सत्य की ही होती है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ विजय अंतत: सत्य की ही होती है। आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं।’’

राहुल गांधी ने ट्वीट में ‘हैप्पी दशहरा’’ (दशहरा की शुभकामनाएं) हैशटैग का इस्तेमाल किया। कोविड-19 महामारी की वजह से लोग प्रतिबंधों के बीच दशहरा का उत्सव मना रहे हैं।