
नई दिल्ली। दिल्ली सहित पूरे NCR में लूट की करीब सौ वारदातें करने वाला नमस्ते गैंग का सरगना आखिरकार दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह गिरोह लोगों से लूटपाट करने से पहले हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करता है।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला चांद मोहम्मद बुजुर्ग लोगों को उनके किसी संबंधी का परिचित या दोस्त बनकर निशाना बनाता था और उनके गहने लूट ले जाता था।
मोहम्मद ने 2017 के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में ऐसे 100 से अधिक अपराधों को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने शिकारों को हाथ जोड़कर नमस्कार करता था और उनके पैर छूकर आशीर्वाद मांगता था। वह झांसा देकर उनसे उनके गहने मांग लेता था और फिर वहां से फरार हो जाता था।
आरोपी के अतिरिक्त पुलिस ने फरीदाबाद के ही रहने वाले दिनेश कुमार सोनी नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जो मोहम्मद से चोरी के सामान खरीदता था।
पुलिस के मुताबिक, 17 अक्टूबर को 70 वर्षीय एक महिला ने इस बारे में शिकायत की, तब मामला प्रकाश में आया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने करीब 60 लाख रूपये तक के गहने चुराए लेकिन ज्यादातर पैसा वह जुए में हार गया।