पीएम मोदी ने ‘एकता मॉल’ का किया उद्घाटन, जम्मू-कश्मीर व पूर्वोत्तर के स्टॉल पर गए


गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में 182 मीटर लंबी ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास यह मॉल स्थित है । ‘हथकरघा और हस्तशिल्प में विविधता में एकता’ की थीम पर विकसित यह स्टोर 35,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है।


भाषा भाषा
देश Updated On :

केवडिया (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास एक खास स्टोर ‘एकता मॉल’ का उद्घाटन किया। यहां पर पर्यटक एक छत के नीचे अलग-अलग राज्यों से संबंधित हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं।

स्टोर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर के पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पादों को बेचने के लिए बने स्टॉल के पास कुछ समय गुजारे।

गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में 182 मीटर लंबी ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास यह मॉल स्थित है । ‘हथकरघा और हस्तशिल्प में विविधता में एकता’ की थीम पर विकसित यह स्टोर 35,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है।

सरदार पटेल को समर्पित ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थल गुजरात में लोकप्रिय पर्यटन स्थल के तौर पर उभरा है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ मोदी बाद में मॉल में स्थित विभिन्न एंपोरियम में गए।

जम्मू कश्मीर के स्टॉल पर मोदी ने विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी ली और इसे बनाने की प्रक्रिया को जानने में दिलचस्पी दिखायी।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि वातानुकूलित दो मंजिला स्टोर में विभिन्न राज्यों के पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों के लिए 20 अलग-अलग एंपोरियम हैं।