
“कहते हैं अगर दिल से किसी चीज को चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।”
बेशक ये डायलॉग बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाखरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम का’ है। लेकिन एक मामूली इंसान से बॉलीवुड के बादशाह बनने का उनका यह सफर इस डायलॉग से हूबहू मेल खाता है। आज के हमारे बर्थडे बॉय और सबके दिलों में राज करने वाले बादशाह शाहरुख खान ने फर्श से अर्श तक का ये सफर किन-किन मूसीबतों से गुजरकर तय किया। यह हम आपको बताते हैं।
यू तों शाहरुख का जन्म भारत का दिल कहे जाने वाले नई दिल्ली में 2 नवंबर 1965 को हुआ था। लेकिन उनके पिता अफगानिस्तान के पेशावर के रहने वाले थे। जो पार्टीशन के दौरान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इंडिया वापिस आ गए थे। लेकिन उस वक्त उनके दादा जी ने अफगानिस्तान में ही रहने का फैसला किया।
दिल्ली में आने के बाद उनके पिता ने कई छोटे-मोटे काम किए। उन्होंने एक चाय कैंटीन भी खोली। जो ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ के पास थी। बस यहीं से शाहरुख के सपनों में पंख लगने शुरू हो गए। लेकिन बॉलिवुड का किंग बनने का यह सफर इतना आसान नहीं था। स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही 1981 में उनके पिता का निधन हो गया। अब उनके परिवार में सिर्फ शाहरुख, उनकी मां और बड़ी बहन शहनाज बचे थे। जो बड़ी मुश्किल से अपनी जिंदगी बसर कर रहे थे।
कहते हैं न कि भगवान को जो सबसे ज्यादा प्यारा होता है, वो उसकी परिक्षा भी उतनी ही कठिन तरीके से लेते हैं। शायद इसलिए शाहरुख खुद को ‘द चाइल्ड ऑफ गॉड’ भी कहते हैं। पिता के निधन के ठीक 10 साल बाद यानि 1991 में उनकी मां भी गुजर गईं। कहा जाता है कि इस हादसे के बाद उनकी बहन का दिमागी संतुलन थोड़ा बिगड़ गया था।
अब उनके और उनकी बहिन की जिम्मेदारी उनके कंधो पर आ चुकी थी। लेकिन शाहरुख ने कभी हार नहीं मानी। इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी शाहरुख बॉलीवुड में अपना वजूद बनाने की जद्दोजहद में लगे रहे। उस दौरान एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें अपनी एक रात ऑबराय होटल के बाहर बितानी पड़ी।
शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी सफलता के रास्ते में आने वाली रुकावटों से कभी नहीं डरे। उन्होंने बताया कि जब एक दिन वह ज्यादा ही तकलीफ में थे, तब उन्होंने आसमान की तरफ ऊपर देखते हुए कहा था ‘मुंबई तूने मुझे बहुत परेशान किया है। एक दिन मैं तुझे जीत लूंगा।’ ऐसा हुआ भी, उनकी यह मेहनत रंग लायी।
इंडियन फिल्म इंड्रस्ट्रि में एक दौर ऐसा भी जब दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने वाले शाखरुख को ‘बॉलीवुड ऑफ बादशाह’ के नाम से जाना जाने लगा। जिसके बाद किंग खान भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों के दिलो में राज करने लगे।
उन्हें अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए 2005 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें 2007 में फ्रेंच ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लिटरेचर और 2014 में ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से नवाजा गया। आज शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की सूची में 600 मिलियन यानि 44,68,86,00,000 रुपये संपत्ति के साथ के दूसरे नंबर पर हैं। इसलिए कहते हैं कि जो दिल से चाहो उसे कायनात भी तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।