अभिनेत्री गौहर खान ने जैद दरबार संग की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

मुंबई। बिग बॉस फेम गौरह खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। गौहर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रैंड जैद संग एक फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों बेहद खूबरसुरत नजर आ रहे हैं। फैंस भी उनकी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं।

इस तस्वीर में दोनों ने हाथ में गुब्बारे ले रखे हैं। जिन पर लिखा है कि “उसने (गौहर ने) हां कह दिया है।” इस फोटो को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में एक रिंग का इमोजी भी बनाया है। जिससे यह बात साफ होती है कि दोनों ने सगाई कर ली है।

 

View this post on Instagram

 

💍♥️ @zaid_darbar

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan) on

वहीं फोटो के वायरल होने के बाद से ही इस प्यारे कपल को अपने फैंस और सेलेब्स की तरफ से ढ़ेरों बधाईयां मिल रहीं हैं। साथ ही जैद दरबार ने भी अपने इंस्टा पेज पर इस तस्वीर को शेयर किया है।

जैद के प्रोफाइल की बात करें तो वह म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं। जैद पेशे से एक्टर, डांसर और कंटेंट क्रिएटर हैं। वहीं गौहर खान भी ‘इशकजादे’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जो एक बेहतरीन डांसर भी हैं।

आपको बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार की शादी को परिवार की मंजूरी मिल गई है। खबरों की मानें तो गौहर और जैद 24 दिसंबर को शादी कर सकते हैं। लेकिन इस कपल ने अभी शादी की डेट का खुलासा नहींं किया है।