मुंबई। अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबके दिलों में राज करने वाले सुपरस्टार कमल हासन के बारे में कौन नहीं जानता है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपने दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मशहूर कलाकार कमल हासन का आज जन्मदिन है। उनके 66वें जन्मदिन पर सभी फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को बधाईयां दे रहे हैं। साथ ही फिल्मी और राजनीतिक हस्तियां भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिवस की शुभकामनाएं दे रही हैं।
इसी बीच उनकी बेटी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रुति हासन ने भी कुछ खास अंदाज में अपने पिता को बर्थडे विश किया है। श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कमल हासन के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। जिसमें श्रुति अपने पिता की गोद में खुश नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों की ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
श्रुति हासन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘हैप्पी बर्थडे मेरे बापूजी, अप्पा, डैडी. ये साल आपके लिए एक और यादगार साल हो’
वहीं कमल की छोटी बेटी अक्षरा हासन ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बर्थडे मुबारक मेरे दोस्त, अमेजिंग फादर और लीजेंड जिन्होंने बेस्ट एग्जामपल सेट किए ना केवल मेरे लिए बल्कि लाखों लोगों के लिए, हैप्पी बर्थडे मेरे बापूजी’
वहीं ये भी सुनने में आ रहा है कि अपने बर्थडे के मौके पर ही कमल हासन अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट देने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि इस खास मौके पर उनकी 232वीं फिल्म ‘Once upon a time there lived a ghost’ का टीजर रिलीज होने वाला है।
इस फिल्म की जानकारी खुद कमल हासन ने ट्वीट कर दी थी। जिसमें उन्होंने लिखा था ‘एक और सफर की शुरुआत’
Another journey begins.
மறுபடியும் உங்கள் நான்.@RKFI @Dir_Lokesh @anirudhofficial pic.twitter.com/ABMwrb45Qa
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) September 16, 2020
खुशी की बात यह है कि कमल अपनी इस फिल्म का टीजर रिलीज कर अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट के रूप में देने जा रहे हैं। जो निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित होगी।