3 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

naagrik news naagrik news
क्राइम Updated On :

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला में कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमरेथूडडिया गांव में एक तीन साल की मासूूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मासूम की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि गांव की एक बस्ती में सोमवार बरात आई थी। रात 11 बजे के करीब ग्रामीण बराती का स्वागत करने में जुटे थे। वहीं तेज आवाज में डीजे भी बजाया जा रहा था। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर गांव का ही एक युवक पड़ोस की एक मासूम को एक कमरे में उठा ले गया।

आरोप है कि युवक ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोपित मौके से फरार होने वाला था कि तभी पीड़िता के चाचा मौके पर पहुंचे गए और उसे पकड़कर शोर मचाया।

आवाज सुनकर ग्रामीण भी पहुंच गए। पहले तो ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंपा दिया। मासूम को गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया, जहां हालत गंभीर देख उसे चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने अस्पताल पहुंच कर पीड़िता का हालचाल जाना। एसपी ने मामले में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। पीड़िता के चाचा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपित युवक पुलिस की हिरासत में है।