डालमिया भारत शुगर का दूसरी तिमाही मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़ा

भाषा भाषा
अर्थव्यवस्था Updated On :

नई दिल्ली । डालमिया भारत शुगर एण्ड इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 55.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने अपने विस्तार कार्यों पर 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 50.13 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने यह जानकारी दी है।

कंपनी ने कहा है कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय पिछले साल इसी तिमाही के 486.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 730.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने इससे पहले गलती से यह रिपोर्ट दी थी कि उसकी कुल आय कम हुई है।

कंपनी ने चीनी से एथनॉल बनाने और अन्य विस्तार कार्यों के लिये 412 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय कार्यक्रम तैयार किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने इसे मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने सोमवार को भेजी नियामकीय जानकारी में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने चीनी और डिस्टलरी क्षमता के विस्तार के लिये सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।