यूपी के प्रतापगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत


अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ हादसे पर दुख जताया है। योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकरायी, इस हादसे में कम से कम 14 लोगो की मौत हो गई। हादसे के शिकार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘यह हादसा बृहस्पतिवार देर रात को हुआ। बोलेरो गाड़ी में सवार लोग बारात में शामिल होकर लौट रहे थे तभी लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर यह हादसा हो गया।’’  उन्होंने बताया कि मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल है, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग कुंडा के नवाबगंज इलाके से शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ हादसे पर दुख जताया है। योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।



Related