अभिनेत्री कृति सेनन कोरोना वायरस से संक्रमित


कृति ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि वह डॉक्टरों और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह का पालन कर रही है।


भाषा भाषा
मनोरंजन Updated On :

मुम्बई। अभिनेत्री कृति सेनन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और फिलहाल अपने घर पर ही पृथकवास में रह रही हैं। कृति (30) हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव के साथ चंडीगढ़ से एक फिल्म की शूटिंग कर मुम्बई लौटी थीं।

कृति ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि वह डॉक्टरों और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह का पालन कर रही है।

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं आप सभी को बताना चाहूंती हूं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। चिंता की कोई बात नहीं है, मैं स्वस्थ महसूस कर रही हूं और बीएमसी और मेरे डॉक्टर की सलाह पर घर पर ही अलग रह रही हूं।’’

सेनन ने कहा कि संक्रमण मुक्त होते ही वह फिर काम पर लौटेंगी। साथ ही उन्होंने शुभकामनाओं के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,026 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 18,59,367 हो गए थे।



Related