फिल्म अभिनेता सोनू सूद की तेलंगाना के एक मंदिर में प्रतिमा स्थापित


कोरोना लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने और कई बेरोजगार लोगों को काम दिलवाने के चलते बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पिछले कई महीनों से चर्चा में बने हुए हैं। अपनी दरियादिली से आज सोनू ने अपने फैन्स के दिल वो जगह बना ली है जिसकी दूसरे बड़े स्टार सिर्फ सपना संजोते हैं।


भाषा भाषा
मनोरंजन Updated On :

सिद्दीपेट (तेलंगाना) । तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के डूब्बा तांडा गांव के लोगों ने अभिनेता सोनू सूद को ‘वास्तविक हीरो’ बताते हुए एक मंदिर का निर्माण किया और वहां उनकी आवक्ष प्रतिमा स्थापित की।

कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी लोगों की मदद करने के लिए अभिनेता की तारीफ हो रही है। इस मंदिर और प्रतिमा का अनावरण रविवार को हुआ और जनजातीय महिलाओं ने इस मौके पर पारंपरिक कपड़े पहने और लोक गीतों पर नृत्य किया। कुछ ग्रामीणों ने प्रतिमा के अनावरण के बाद आरती उतारी और तिलक लगाते हुए कहा कि अभिनेता सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

मंदिर निर्माण की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘ इसके लायक नहीं हूं, सर। नतमस्तक।’


क्यों हैं सोनू सूद इतने विख्यात:
गौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने और कई बेरोजगार लोगों को काम दिलवाने के चलते बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पिछले कई महीनों से चर्चा में बने हुए हैं। अपनी दरियादिली से आज सोनू ने अपने फैन्स के दिल वो जगह बना ली है जिसकी दूसरे बड़े स्टार सिर्फ सपना संजोते हैं।

क्या कहते हैं गाँववाले:
जिस गाँव में यह मंदिर बना है उसी गाँव के एक रहवासीका कहना है कि, सोनू ने कोरोना के दौरान कई लोगों की मदद की थी और अब भी कर रहे हैं। यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि अब हमने उनका ही मंदिर बनाया है ।



Related